• Login

MA Public Administration

MA Political Science

>Sections

Public Information Officer

In view of the Right to Information (RTI) Act-2005, following persons are appointed as Public Information Officer and Appellate Authority in the AKS University with immediate effect and until further orders. 

 

Click here for Notification 

B.Tech. CSE in AI & DS

B.Tech. (CSE) with specialization in AI & DS

B.Sc. IT (Hons.)

B.Sc. IT (Hons.)

B.Tech CSE Cyber Security

B.Tech CSE Cyber Security

B.Tech./ B.Tech. LE in Computer Science & Engineering

B.Tech./ B.Tech. LE in Computer Science & Engineering

B.Tech./ B.Tech. LE in Electrical Engineering

B.Tech./ B.Tech. LE in Electrical Engineering

Bachelor of Computer Application (Hons.)

BCA (Hons.)

Photo Gallery

Anant Soni

25

Nov

2024

आईकॉनिक लीडर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024

sksoni@aksuniversity.com

रविवार। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करने वाले एकेएसयू के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी को नई दिल्ली में एक बड़े सम्मान से नवाजा गया। उन्हें आईकॉनिक लीडर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024 प्रदान किया गया जो उनकी विकासशील सोच की ख्याति के अनुरूप है। कार्यक्रम सेंटर ऑफ एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च द्वारा आयोजित हुआ। शिक्षा गौरव पुरस्कार सेरेमनी 2024 नई दिल्ली के मंच से उन्हें यह पुरस्कार प्रशस्ति पत्र के साथ 2 मई को प्रदान किया गया। आज एकेएस विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंचों पर बड़े सम्मान से लिया जाता है। आईकॉनिक लीडर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024 सम्मान के लिए अनंत जी का चयन आउटस्टैंडिंग और एग्जांपलरी कंट्रीब्यूशन टुवर्ड्स एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट ऑन रिसर्च के क्षेत्र में उनके अनवरत उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो.टी.जी.सीताराम,नेक के चेयरमैन प्रो.अनिल सहस्रबुद्धे, एनबीए के पूर्व चेयरमैन डॉ. के.के.अग्रवाल एवं सीईजीआर के प्रेसिडेंट डॉ. जी.डी.यादव सम्मान के पलों के गवाह बने। मिले सम्मान पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी, कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चोपडे के साथ समाज के प्रबुद्ध जनों और शिक्षाविदो ने अनंत सोनी को शुभकामनाएं दी । उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी को लंदन में भी सोल आफ इंडिया अवार्ड 2023 से नवाजा जा चुका है । उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों मील के पत्थर वह स्थापित कर चुके हैं। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई चुनौतियां आती हैं जिन्हें नवीन परिकल्पनाओं द्वारा सही दिशा दी जाती है उन्होंने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

Unlock Your Career with AKS University

To be a Global Centre of Learning to promote Professional Excellence and Innovation.