• Login
Utkarsh Jain

01

Dec

2024

एकेएस बी टेक माइनिंग के छात्र का कैंपस चयन

sksoni@aksuniversity.com

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी. टेक माइनिंग के छात्र का कैंपस चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है।अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में माइनिंग के छात्र उत्कर्ष जैन असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित हुए हैं। फोन का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ में परासिया है साढे चार लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। उत्कर्ष जैन के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चोपड़े, प्रतिकूलपति डॉ.हर्षवर्धन,प्रो.आर. एस. त्रिपाठी,इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उत्कर्ष जैन के चयन पर उनके माता-पिता ने विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया है।

Unlock Your Career with AKS University

To be a Global Centre of Learning to promote Professional Excellence and Innovation.